25/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : महिलाओं के साथ बढ़ते डिजिटल हिंसा के खिलाफ मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द +2, महुदा में विद्यालय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला परिषद चेयरमैन श्रीमती शारदा सिंह शामिल हुईं और बच्चों को डिजिटल हिंसा के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दीं।उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सशक्तिकरण के साथ-साथ सुरक्षा एवं प्राइवेसी भी बेहद जरूरी है, और हमें मिलकर डिजिटल हिंसा को रोकने के लिए एक साथ कदम उठाने होंगे।आइए हम सब एकजुट होकर जेण्डर आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएं और एक सुरक्षित डिजिटल समाज का निर्माण करें।इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सुनील सर, सिकंदर सर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।