24/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : बीसीसीएल कुसुंडा एरिया संस्कृति महिला समिति की अध्यक्षा मिनल त्रिवेदी ने सोमवार को मटकुरिया ऑफिसर क्लब में सामाजिक दायित्व निभाते हुए पुटकी साउथ बलिहारी के रहनेवाली महिला सुमा देवी की पुत्री सरिता कुमारी के शादी के लिए उपहार स्वरूप श्रृंगार का सामान और साड़ी एवं आर्थिक सहयोग राशि दिया.मौके पर श्रीमती त्रिवेदी ने कहा की हमलोग समिति सोशल वर्क के तहत हमेशा गरीब गुरबो की मदद करती हूँ.और आगे भी करती रहूंगी.मौके पर समिति की सदस्य पुष्पा सिंह, सुनीता राम,नीता बाग, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित थी.