आज का सच न्यूजधनबाद (17 जुलाई): उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के हाटा से बीजेपी विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के साथ एनएच-19 के तूमसरा टोल बैरियर पर अभद्रता और विवाद का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक के परिचय देने के बावजूद टोलकर्मियों ने कहा कि तुम जैसे 36 विधायक देखे हैं। टोल दो, तभी आगे जाने देंगे। इसके बाद विधायक ने सदर थाने के इंस्पेक्टर को घटना की सूचना दी, लेकिन कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। बवाल ज्यादा बढ़ने पर विधायक टोल टैक्स जमा कर चले गए।
सदर थाना पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास एक फोन उनके पास आया। फोन करने वाले ने खुद को हाटा का विधायक जटाशंकर त्रिपाठी बताया और उसने आरोप लगाया कि तूमसरा गांव के पास बने टोल बूथ पर उनके साथ टोलकर्मी बद्तमीजी और अभद्रता कर रहे हैं। इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने जबरन टोल टैक्स वसूली का भी आरोप लगाया। गौरतलब है कि इस टोल बूथ पर विधायकों के लिए टैक्स माफ है। विधायक की शिकायत पर थाना पुलिस सदर ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस पूर प्रकरण तफतीश कर रहे आईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में विधायक की गाड़ी को रोकना और टोल वसूलना दिखाई दे रहा है। विधायक के साथ टोल वसूली को लेकर कहासुनी हुई है। जबरन टोल वसूलने की जांच की जा रही है। बहराल, पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है।