27/09/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित विशेष दिव्यांग विद्यालय पहला कदम में शनिवार, 27 सितंबर 2025 को नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलम मिश्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) केंद्रीय मीडिया पैनलिस्ट सदस्य और उनके पुत्र अरिंदम मिश्रा,कृष्णा मुरली सिंह, नयन कुमार कोमल, भारत भूषण सिंह,सत्येंद्र कुमार, श्रीमती शकुंतला अग्रवाला भी शामिल हुई।कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ हुआ।नवरात्रि माता दुर्गा की उपासना और शक्ति की आराधना का पर्व है। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण को भव्य सजावट से संवार दिया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा। बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और डांडिया प्रतियोगिता और ड्रेस -अप प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। विशेष आकर्षण रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत “महिषासुर वध” का नाट्य मंचन, जिसे सभी ने खूब सराहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नीलम मिश्रा उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व होता है। महिषासुर वध जैसे नाटकों से बच्चों में शक्ति और साहस का संदेश प्रसारित होता है। पहला कदम स्कूल नारी शक्ति और बालशक्ति, दोनों के संगम का प्रतीक है।कार्यक्रम में स्कूल की सचिव अनीता अग्रवाल और सुपरवाइजर श्री कौशल अग्रवाल उपस्थित रहे। श्रीमती अनीता अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि शक्ति, साधना और संस्कृति का पर्व है। बच्चों का यह उत्साहपूर्ण प्रदर्शन साबित करता है कि दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे समाज में नई पहचान बना सकते हैं।विशेष अतिथियों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को प्रेरणादायक बताया और कहा कि “पहला कदम" स्कूल समाज में दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक मिसाल है।अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी उपस्थितों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की और सभी बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन करवाया गया।