27/09/2025
धनबाद : शनिवार को नवरात्रि के पावन दिन शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज में कतरास निवासी मनोज सोनी ने अपने पिता रामचंद्र सोनार का मरणोपरांत अस्पताल के नेत्र विभाग में नेत्रदान किया.मनोज सोनी के मित्र समाजसेवी अंकित ने राजगढ़िया ने नेत्रदान के लिए परिवार को प्रेरित किया मनोज सोनी ने बताया कि मरणोपरांत पिता के नेत्रदान से वह गर्व महसूस कर रहे हैं पिता के नेत्रदान से दो नेत्रहीनों को रोशनी मिलेगी और उनके पिता धरती पर ही मरणोपरांत अमर रह जाएंगे अंकित राजगढ़िया ने बताया कि नेत्रदान जीवन का सबसे अमूल्य दान है इसे हर किसी को करना चाहिए साथ ही अंकित राजगढ़िया ने अस्पताल के सुपरीटेंडेंट डॉक्टर दिनेश गिंदोरिया और डॉक्टर एम के दुबे का विशेष आभार व्यक्त किया है आज नेत्रदान के बाद अस्पताल के नर्स , वार्ड बॉय, और सुरक्षा कर्मी ने नेत्रदानी को सलामी जो लिया था झारखंड में पहली बार किसी के नेत्रदान के बाद हुआ है.