27/09/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : कुसुंडा क्षेत्र के धनसार परियोजना पदाधिकारी के मनमानी और धांधली के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने विश्वकर्मा परियोजना के मजदूरों के गेट मीटिंग के उन्हें गोलबंद किया.श्री सिंह ने कहा कि धनसार परियोजना पदाधिकारी अपने मनमानी को हथियार बना कर खुल्लम-खुल्ला खदान सुरक्षा अधिनियम की खिल्ली उड़ाते हुये मजदूरों की जान जोखिम में डालने पर उतारू हैं.डी.जी.एम.एस. में अपनी पहुँच का रौब दिखा कर और अपनी कम्पनी के उच्चाधिकारियों में अपनी हनक के धौस का हवाला दे कर धांधली कर रहे हैं.उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की परियोजना पदाधिकारी ने एक साजिश के तहत विभागीय परियोजना को बद्द्तर परिस्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.परियोजना के मेहनतकश कामगारों ने अपने कठिन परिश्रम से परियोजना को जीवंत किया था जिसे वे अपना स्वार्थ एवं अपने असक्षमता के कारण परियोजना को खतरनाक स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.आगे उन्होंने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धनसार परियोजना हम सबों की जान है, परियोजना के उल्लवल भविष्य में ही हमसब का भविष्य निहित है.पर परियोजना में काम करने वाले मजदूरों के जान की कीमत पर किसी भी तरह के उत्पादन करने की प्रबंधक की नीति औऱ योजना का विरोध किया जाएगा.दुर्गा पूजा के बाद धनसार परियोजना पदाधिकारी के भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ने की घोषणा की गई.मौके पर उपस्थित मजदूरों ने प्रबंधक के खोलाफ़ जोरदार नारेबाजी किया.यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के अलावा इस सभा में चन्द्रिका पासवान,अमरेश कुमार झा,राम सेवक ध्रुव,हरखोरी चौहान,बिनोद चौहान,कृष्णा चौहान,गणेश रज़क,मुजिबुर्र रहमान,बिदेशी साव,अशोक विश्वकर्मा,अशोक मंडल,बसंत यादव,मो. गुलाम साबिर,मिथिलेश चौहान,अमूल्य तांती,महेश्वर विश्वकर्मा,मो. बसीर अहमद,जगदेव प्रसाद,इमरान खान,रामचंद्र ऋषि,जयप्रकाश साव आदि बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.