27/09/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : शनिवार सुबह शहर दहल उठा जब इंदु आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी गोपाल रेड्डी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना मुनीडीह ओपी क्षेत्र के काली मंदिर के पास की बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 9:30 बजे गोपाल रेड्डी अपने कार्यस्थल मधुबन जाने से पहले काली मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर से निकलने के तुरंत बाद घात लगाए बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अशर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है।