26/09/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : शहीद राजू यादव की 34 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को पूजा टॉकीज के निकट शहीद राजू यादव चौक पर मनायी गई.सर्वधर्म प्रार्थना सभा व श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम स्मारक समीति की ओर से की गयी.अध्यक्षता पूर्व मंत्री आबो देवी व मंच संचालन राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने की.शहीद राजू यादव की अदमकद प्रतिमा पर सर्वप्रथम उनकी धर्म पत्नी पूर्व मंत्री मंत्री आबो देवी पुत्र संजय कुमार, अवधेश कुमार महामंत्री राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ एंव पौत्र साहित्य राज, सामर्थ, राजु यादव के अनुज योगेन्द्र एवं सामाजिक संगठन धार्मिक विभिन्न राजनीतिक पार्टी के लोगो ने माल्यार्पण किया.पूर्व मंत्री आबो देवी ने कहा कि बंदूक और बारूद की खेती करने वाला कभी शांति का फसल नहीं काट सकता.उन्होंने कहा कि झरिया धनबाद को अशांत करने वाला और लगातार राजनीतिक हत्याये को अंजाम देने वाले का दिन अब लद गया ,जनता उनकी चाल मे फंसने वाली नहीं है जनता दल यू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह ने कहा कि शहीद राजू यादव के विचारों को आत्मसात करने की है जरूरत.राजू यादव व्यक्ति नहीं विचार थे.मरवाड़ी समाज के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने शहीद राजू यादव की जीवनी पर प्रमुखता से प्रकाश डाला. कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश्वर सिंह ने कहा कि शहीद राजू यादव समता मूलक समाज की स्थापना एवं सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया वे आज भी प्रेरणा स्रोत है.राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के महामंत्री अवधेश कुमार ने कहा कि उनके पिता जेपी आंदोलन के सेनानी, प्रखर समाजवादी विचारक व कुशल राजनीतिज्ञ थे एकीकृत बिहार के कोयलांचल की हृदय स्थली धनबाद के बीस सूत्री उपाध्यक्ष रहे.समता मूलक समाज की स्थापना के लिए उन्होंने अपना सर्वस्य न्योछावर किया.बढ़ती लोकप्रियता के कारण माफिया ने उनकी निर्माण हत्या कर दी परंतु झरिया की जनता ने बुलेट का जवाब बैलेट से दिया, और उनके मनसूवा पर पानी फेर दिया.यादव महासभा के अध्यक्ष आर एन सिंह ने कहा कि माफिया फूट डालकर सामाजिक न्याय की पकड़ को कमजोर कर माफिया फिर से फन उठाने लगा एक जूटता से ही माफिया का फन कुचलना होगा.सभा को सुशील सिह राजेश्वर सिंह आर एन सिंह उदय शर्मा सीपी आई ( एम ) के राज्य सदस्य शिव बालक पासवान राजद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप यादव जद ( यू ) अध्यक्ष पिन्टु कुमार सिंह महेन्द्र यादव मारवाडी समाज के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल कांग्रेस नेता काली चरण यादव युवा राजद प्रदेश महासचिव अधिवक्ता गुलशन खातुन राधेश्याम यादव महिला राजद जिलाध्यक्ष अनवरी खातुन मुमताज कुरैशी रीना पासवान सीताराम यादव रामबाबु यादव जनवादी कामगार यूनियन के सोमनाथ चटर्जी आम आदमी पार्टी के दिनेश यादव रामउग्रह शर्मा स्वेता किन्नर वसंत यादव काशी यादव कामेश्वर सिंह टुनटुन यादव गणेश दास रामअवतार गोप गणेश यादव अशोक यादव आदि ने सम्बोधित किय.कार्यक्रम को सफल बनाने मे गोपाल जी यादव,जीतु पासवान,भगवान दास शर्मा,मो अनीश गुंजन विशुन देव, लाखपित सिंह,फैजान करीम, शशीभूषण पासवान,दिनोद पासवान, दिलीप यादव, रवि सम्राट,ध्रुव हाड़ी की सराहनीय योगदान रहा.