26/09/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : खुशी फाउंडेशन के तरफ से दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए शुक्रवार को करीब 60 गरीब बच्चो के बिच नया कपड़ा,चॉक्लेट बिस्कुट आदि सामग्री का वितरण किया गया. फाउंडेशन के संस्थापाक कृष्णा राउत ने मिडिया से बाते करते हुए कहा की गरीब बच्चों के मुस्कान के लिए संस्था की ओर से यह एक छोटा छोटा सा प्रयास है.इस छोटे से प्रयास के लिए मै यहां के सभी जनता को धन्यवाद देता हूं कि इनके सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में केंदुआ बाजार चैंबर के अध्यक्ष पंकज भुवनीय, सचिव दीपक वर्मा, राजेश गुप्ता,विजय शर्मा,,रामबाली साहू,राहुल गुप्ता,गोपाल साव की महत्पूर्ण भूमिका रहा.