26/09/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत कुसुंडा क्षेत्र में पुरस्कार वितरण सामारोह का आयोजन मटकुरिया स्थित ऑफिसर्स क्लब में किया गया.इस कार्यक्रम में आदरणीय महाप्रबंधक (उत्खनन) ए.के. सिंह को महाप्रबंधक (मा. सं )वेद प्रकाश सर ने पुस्तक भेंट की एवं महदेवी बर्मा के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.इस दौरान राजभाषा पखवाड़ा के दौरान हुई प्रतियोगीता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.विभागीय पुरस्कार पाने वालों में जयिता बनर्जी,इसराइल खान,विद्या नाथ झा, रंजीत कुमार, हिना आनंद राज्नन्दानी देवी,आनंद,मिथुन आदि को प्राप्त हुआ.स्कूली बच्चों के हिंदी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में डी.ए.वी कुसुंडा क्षेत्र के बच्चे प्रथम स्थान आदित्य कु. राय,आर्यध्या कुमारी,द्वितीय विशाल पाठक, रचना कुमारी तृतीय स्थान सत्यम सुधा,अनन्या वर्मा एवं प्रोत्साहन में जिया घोष एवं आदित्य कुमार को प्राप्त हुआ.महाप्रबंधक (मा. सं) आदरणीय वेद प्रकाश सर ने हिंदी को आत्मसात करने का संकल्प बच्चों व् कर्मियों से लिया.समापन समारोह में क्षत्रिय प्रबंधक वित्त सुनील गुप्ता,वरीय प्रबंधक योगिता सकलानी एवं नलिनी एका प्रबंधक (मा. सं)अतुल शर्मा ,चन्द्र प्रकाश,आनंद प्रकाश,अरुण बर्मा,सहा. प्रबंधक अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार, (राजभाषा विभाग) ने किया.