22/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह सिजुआ रायगंज मुख्य मार्ग के समीप मनसा मंदिर के पास मंगलवार की सुबह अवैध कोयला लदा हाईवा जप्ती मामले में तेलुलमारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.बताते चले कि मंगलवार की सुबह अवैध कोयला लदा 16 चक्का हाइवा जिसका नम्बर जेएच 10 सीएल 3196 वाहन मनसा मंदिर के पास ब्रेकडाउन हो गया था.गाड़ी में उस वक्त चालक और उपचालक दोनों मौजूद था.चालक से पूछे जाने पर उसने बताया कि गोपालीचक पुटकी से कोयला लोड हुआ है.पुलिस के आने से पहले ही गाड़ी का चालक और उपचालक दोनों फरार हो गए.गाड़ी में कोयला का पेपर मौजूद नहीं था.उसके बावजूद ओवरलोडिंग भी थी और ना ही गाड़ी में जीपीएस सिस्टम था.गाड़ी के शिशा में बीसीसीएल कुसुंडा एरिया लिखा हुआ है एवं एना से कुसुंडा साइडिंग दर्शाया गया है.सवाल यह उठता है कि बीसीसीएल के चेकपोस्ट सुरक्षा व्यवस्था मे सीआईएसएफ के मौजूद होने के बावजूद भी चेकपोस्ट से कोयला बाहर कैसे निकाला और रूट से हटकर गलत रूट पर गाड़ी कैसे पहुंची.अगर गाड़ी रात में ब्रेकडाउन नहीं होती तो गाड़ी शायद पकड़ में भी नहीं आती.तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी की तत्परता से गाड़ी को जप्त किया गया है.फिलहाल तेतुलमारी थाना के अवर निरीक्षक गुरु दयाल की लिखित शिकायत पर हाईवा मलिक व चालक को आरोपी बनाया गया है.यह अवैध कोयले का खेल कब से चल रहा है यह जांच का विषय है.