21/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : बुधवार को बीसीसीएल पीबी अंतर्गत केंदुआ खैरा मै संचालित मेसर्स ट्रेलटलेजर स्डुसोल प्राईवेट लिमिटेड व एन०एस०आई०पी०एल० (जे० भी०) आउटसोर्सिंग कंपनी के गलत नीतियों के खिलाफ खैरा वर्कशॉप के पास खैरा अलकुसा फिटर घोड़ा, कुस्तोर बलिहारी,अलकुसा बकरहट्टा,खैरा पंजाबी घोड़ा, बाबू बासा,मुंडा बस्ती के दर्जनों ग्रामीणों के द्वारा एक आवश्यक बैठक रखी गई. बैठक की अध्यक्षता कमलेश पासवान एवं संचालन वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि बद्री रविदास ने किया.बैठक के जरिये स्थानीय ग्रामीण ने कहा की इलाको में आउटसोर्सिंग से उड़ने वाली धूल डास्ट. से लोग काफ़ी परेशान हैं.ओबी कटिंग के दौरान पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. कंपनी नियमों को दरअंदाज कर काम कर रही है.आगे कहा की कंपनी को यंहा आये हुए लगभग 3 महीने बीत गये हैं.लेकिन स्थानीय एक भी युवा को कंपनी मै रोजगार देने का काम नहीं किया हैं. कंपनी जल्द स्थानीय प्रभावित ग्रामीणों से वार्ता करे और हमारी मांगो पर विचार करे.अन्यथा बाध्य होकर कंपनी के खिलाफ एक जोड़दार आंदोलन किया जाएगा और चक्का जाम किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी आउटसोर्सिंग प्रबंधक की होंगी.बैठक मै मुख्यरूप से राजेंद्र पासवान,नवीन पंडित, विजय बहादुर, कुणाल पासवान, संटू सिंह,उपेंद्र चौरसिया,विनोद पासवान,संजीव कुमार,विशाल कुमार शर्मा, सोनू अंसारी, टिंकू कुमार, विजय कुमार पासवान, सनी कुमार, सतनारायण कुमार, प्रेम कुमार, राहुल कुमार,अजीत कुमार,अशोक बाउरी,चंदन ठाकुर,जितेंद्र महतो,अनिल पासवान,अर्जुन कुमार,मुकेश कुमार,सनोज पासवान,विनोद पासवान, सचिन पासवान,महेश यादव समेत अनेको ग्रामीण उपस्थित थे.