20/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : गोंन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी अंतर्गत 175 फिट उची ओबी डंप पहाड़ मे निर्मित माँ काली के मंदिर मै अमावस्या पूजा आयोजित की गई.प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा आयोजित की जाती है.पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.इस अमावस्या पूजा में कुसुंडा एरिया 6 के महाप्रबंधक निखिल बी त्रिवेदी ने भी ओबी डंप मै निर्मित काली मंदिर मै पूजा अर्चना करने पहुँचे. यहां मंदिर के पुजारि पंडित संतोष शास्त्री और संजीत पाण्डेय ने उन्हें विधि विधान से पूजा अर्चना कराया.वही महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने कहा की 2012 से मै गोंन्दुडीह कोलियरी मै रहा हूँ यह एक सौभाग्य की बात है कि आज जनरल मैनेजर बनने के बाद यहां आने का मौका मिला.और हिल का हाई राइज आउटसोर्सिंग बहुत अच्छे से क्षेत्र को विकाश किया है.इको रेस्टोरेशन पार्क के साथ यह भव्य मंदिर का स्थापना साथ ही साथ माता से कामना करते हैं की हमारा एरिया जो पहले भी तरक्की के राह पर था पर बीसीसीएल का एक नंबर एरिया था वह पुन स्थापित हो.मोहन राम ने कहा की ओबी डंप में निर्मित इस भव्य काली मंदर का चौमुखी विकास करने के लिए लोगो ने निर्णय लिया है.और माँ काली से हमलोग प्रार्थना करते है की आने वाले दिन मै इस मंदिर को भव्य रूप दिया जाएगा जो धनबाद कोलांचल की धरती पर एक ऐतिहासिक रहेगा.मौके पर मुख्य रूप से गोंन्दुडीह खास कुसुंडा के पीओ दिलीप कुमार ,मैनेजर अवध बिहारी सिंह, हिल टॉप आउटसोर्सिंग डायरेक्टर कौशल पांडे, संतोष यादव,समाजसेवी टुनटुन यादव,शिवकुमार यादव,पप्पू यादव,रमायण प्रसाद,शत्रुंजय कुमार,मुकेश कुमार,ओम प्रकाश प्रसाद,शिवम कुमार,मंजू देवी,भोलू यादव आदि मौजूद थे.