18/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : धनबाद जिला चेंबर के आवाहन पर धनबाद बाजार समिति में विगत दिनों व्यापारी पर हुए जानलेवा हमला और लूट पाट की घटना में अब तक पुलिस प्रशासन के द्वारा इस केस का उद्वेदन नहीं कर पाने के विरोध में छाताटांड़ केन्दुआ बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्य व्यापारी गण काला बिल्ला लगाकर व्यापार कर रहे हैं. मंगलवार को छाताटांड़ बाजार के सारे व्यापारियों ने बाजार में विरोध स्वरूप स्थानीय आजाद चौक पर नारे बाजी की और धनबाद पुलिस से मांग की जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर जेल में डाला जाए और व्यापारी से लुटे हुए नगदी को बरामद कर वापस किया जाए.आज के विरोध दिवस पर चेंबर के अध्यक्ष पंकज भुवानिया,सचिव मोनू वर्मा,कोषाध्यक्ष संतोष साहू ,पप्पू जिन्दल,राजा चौरसिया,मिठू बंसल,बॉबी साहू,दिलीप मित्तल,बजरंग अग्रवाल, गौतम सान्याल,अजीत गुप्ता,प्रिन्स जायसवाल,विकाश जायसवाल,इस्लाम अंसारी,टिंकू,अंसारी,रंजीत गुप्ता,बबलू साहू,जैकी मालाकार,बिकी रवानी,सोनू कुमार,सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे.