18/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : केंदुआडीह थाना क्षेत्र के पुराने थाना परिसर स्थित जर्जर बीसीसीएल क्वार्टर में मंगलवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.मृतक की पहचान न्यू सब्जी मंडी निवासी 26 वर्षीय सुमन कुमार साव के रूप में हुई है, जो पेशे से मोबाइल दुकान चलाते थे।मामले की जानकारी देते हुए केंदुआडीह थाना के एएसआई सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार की रात सुमन अपने कुछ दोस्तों के साथ पुराने थाना के पास स्थित जर्जर बीसीसीएल क्वार्टर में बैठकर खाना-पीना कर रहा था. देर रात तक चलने के दौरान सुमन ने काफी मात्रा में शराब का सेवन किया.नशा अधिक होने पर वह वहीं सो गया, जबकि उसके सभी दोस्त अपने-अपने घर लौट गए.मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने क्वार्टर के अंदर सुमन का शव गमचे के सहारे फंदे से लटका देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि एएसआई चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी.पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, वहीं घटना से परिवार और आसपास के लोगों में शोक का माहौल है.