18/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : मंगलवार को ईस्ट बसुरिया कोलियरी अंतर्गत फिल्टर प्लांट के प्रांगण में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक ) की एक बैठक शाखा अध्यक्ष रामकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का संचालक मोहन राम ने किया. बैठक में ईस्ट बसुरिया कोलियरी के श्रमिकों की समस्या को लेकर चर्चा की गई एवं सदस्यता बढ़ाने और संगठन मजबूती पर जोड़ दिया गया.बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय सचिव सह बी.सी.सी.एल सेफ्टी बोर्ड सदस्य शिशिर कुमार महतो ने कहा की पूर्व मै क्षेत्रीय कमिटी के बैठक मै निर्णय लिया गया था की जितने भी कुसुंडा क्षेत्र मै हमारे यूनियन की शाखा है सबमे एक श्रृंखलाबद तरिके से बैठक कर सभी श्रमिकों के बीच की जो समस्या होगी उसे एकत्रित कर के उस समस्या को निराकरण करने का प्रयास करेंगे.इसकी शुरुआत ईस्ट बसुरिया कोलियरी से आज की गई.जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.क्षेत्रीय अध्यक्ष छोटू राम ने कहा की ईस्ट बसुरिया कोलियरी से श्रमिकों की समस्या को लेकर बैठक की शुरुआत की गई है.आगे गोंन्दुडीह,गोधर,धनसार और एना कोलियरी मै बैठक कर श्रमिकों को जागरूक करेंगे और उनकी समस्याओं को निराकरण करने का प्रयास करेंगे.अंत मै महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा.ईस्ट बसुरिया शाखा अध्यक्ष रामकिशोर ठाकुर ने सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को मजदूर समस्या से जुड़े इस पहले बैठक के लिए धन्यवाद देते हुए कहा मुझे आशा और पूरा विश्वास है की जो भी समस्या है निश्चित रूप से निवारण होगा.बैठक में मुख्य रूप से शाखा सचिव चंदन कुमार, उपेंद्र प्रसाद निर्मल, राजेश चौहान, मनोज रवानी,सुरेंद्र केसरी,अनिल दास,शिवचरण महंत, फागुन तांती,रुफल बाउरी,रामाधार यादव,रामविलास पासवान,शैलेश कुमार,बलराम कुमार,डोमन दास, निरो कुमारी, पिंकी देवी,बेबी देवी,बसंती देवी,रामदेव भूईया आदि उपस्थित थे.