18/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : मंगलवार को टुंडी रोड लोहारबरवा मे बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों एवं दुकानदारों ने काला बिल्ला लगाकर एवं नारेबाजी - प्रदर्शन करके बाजार समिति मे पिछले हफ्ते हुए छीनतई एवं व्यापारी श्याम विमसारिया पर अपराधियों द्वारा जानलेवा घटना का विरोध किया.बरवाअड्डा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कंचन मंडल ने कहा कि बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स इस चरणबद्ध आंदोलन मे अग्रणीय भूमिका निभाएगा एवं 20 नवंबर को रणधीर वर्मा चौक को होनेवाले महाधरना को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाएगा.बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव पप्पू सिंह ने कहा कि लगभग दस दिन घटना होने के बित जाने के बाद भी अबतक अपराधियों का कोई सुराग या गिरफ्तारी नही होना - पुलिस - प्रशासन की ढीलेपन एवं निष्क्रियता को दर्शाता है.घोषित चरणबद्ध आंदोलन के बाद भी अगर परिणाम नही मिलते है तो फिर भविष्य मे पूरे धनबाद -बंद का आह्वान जिला चैम्बर करेगा। जिले मे तीन आईपीएस होने के बावजूद भी पुलिस के गुप्तचर और तंत्र अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी करने मे विफल साबित हुए है.कार्यक्रम मे कंचन मंडल, पप्पू सिंह, पिंटू स्वर्णकार ,टेकलाल महतो, मिथलेश साव, अब्दुल रशीद,डब्लू बरनवाल, मुन्ना बरनवाल,टोप्पू दा, मनोज चौधरी , मनोज मंडल,टिंकू चौधरी आदि उपस्थित थे.