17/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : सोमवार को क़ृषि बाजार समिति प्रांगण में संध्या 5:00 बजे पिछले दिनों दिनांक 09/11/2025 को क़ृषि बाजार में संध्या के समय व्यपारी श्याम भीमशरिया के ऊपर अपराधिओं द्वारा जानलेवा हमला कर 7 लाख रुपया लूट लिया गया.इसके बाद दिनांक 10/11/2025 को क़ृषि बाजार प्रांगण के मुख्य दरवाजे पर जिला चेम्बर एवं क़ृषि बाजार के व्यपारिओं द्वारा अपनी दुकान को बंद कर जोरदार धारणा दिया गया जिसमें ज़िलें भर के व्यपारी एवं माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हुऐ और प्रशासन को घटना का उद्धभेदन करने,व्यपारी का पैसा वापस करवाने के लिए जिला प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया l इसके बाद आज तक जिला पुलिस जिला चेम्बर के पदाधिकारियों को केवल और केवल आश्वासन का झुनझुना पकड़ा रही है.आज 9 दिन बीत गया है और व्यपारिओं का धैर्य जवाब देने लग गया है.आज कि बैठक में सर्वस्ममती से चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया जिसकी रूप-रेखा इस प्रकार है.दिनांक 18/11/2025 को जिला के सभी व्यपारी विरोध में अपने-अपने क्षेत्र में दुकानदार को काला बिल्ला लगाकर फोटो खिंच कर प्रेस में और जिला चेम्बर के आधिकारिक व्हाट्सप्प ग्रुप में डालेंगे.दिनांक-19/11/2025 को क़ृषि बाजार के मुख्य द्वार पर घटना के विरोध में बड़ा सा बैनर पर सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.दिनांक :- 20/11/2025 को धनबाद जिला के सभी व्यपारी दिन के 12:00 तक अपनी-अपनी दुकान को बंद कर मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना में भाग लेंगे.उसके बाद व्यपारिओं का ऐक प्रतिनिधिमण्डल हस्ताक्षर युक्त माँग-पत्र जिला प्रशासन से मिलकर सोपेंगे.आप सभी जिला के सम्मनित व्यपारिओं एवं पदाधिकारियों से आग्रह पूर्वक निवेदन है कि पुलिस कि विफलता के विरुद्ध एवं अपने सम्मान कि ऱक्षा के लिए सभी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाते हुऐ दिनांक 20/11/2025 सुबह 10:00 बजे रणधीर वर्मा चौक पर उपस्थित होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें.आज कि बैठक कि अध्यक्षता जिला चेम्बर के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने किया और संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया.आज कि बैठक में विनोद गुप्ता,प्रदीप सिंह,जीतेन्द्र अग्रवाल, विकास कन्धावे,मनोरंजन सिंह,पप्पू सिंह,श्रवण सिन्हा,शैलेश सिंह,अशोक श्रॉफ,दीपू कटेसरिया, अजय बंशल के साथ दर्जनों व्यपारी उपस्थित थ.