आज का सच न्यूज़ (22-09-2025)कोल इंडिया में 2.2 लाख कोयला श्रमिकों के बोनस पर दिल्ली में मानकीकरण समिति की बैठक हुई। धनबाद के 42 हजार श्रमिकों सहित बीसीसीएल सीसीएल ईसीएल और सीएमपीडीआई के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। यूनियन बोनस पैटर्न में बदलाव का विरोध कर रही हैं जबकि प्रबंधन आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कह रहा है।