आज का सच न्यूज़, धनबाद (22- सितंबर-2025)| फिल्म 'अधीरा' से कल्याण दसारी अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने अपकमिंग फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' का निर्माण किया है।
शरण कोप्पिसेट्टी के निर्देशन में बन रही अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'अधीरा' के निर्माताओं ने इसका पहला लुक जारी किया है। इसमें कल्याण दसारी और एसजे सूर्या को दिखाया गया है। पहला पोस्टर दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। यह फिल्म आरकेडी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है। इसे आरके दुग्गल ने प्रस्तुत किया है और रिवाज रमेश दुग्गल इसके निर्माता हैं।