आज का सच न्यूज़, धनबाद (22- सितंबर-2025)| रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है और हर एपिसोड में दर्शकों को नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। 24 अगस्त को शुरू हुए इस सीजन में अब तक सलमान खान चार बार ‘वीकेंड का वार’ होस्ट कर चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने प्रतियोगियों की क्लास लगाई और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस सीजन में कई नामी चेहरे घर का हिस्सा बने हैं। इनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुदासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा और नीलम गिरी जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। अब तक शो से नतालिया और नगमा मिराजकर को घर से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है।