27.12.2018
धनबाद
बलियापुर थाना क्षेत्र के गुलीटाड़ से सिंदरी तक ग्रामीण विकास विभाग के तहत बनाई गई सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत मुख्यमंत्री से मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त जिला सचिव लालचंद महतो ने किया।उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि रोड का निर्माण कार्य 9 दिसंबर 2018 से 11 दिसंबर 2018 को किया गया। रोड बनाने को काफी अनियमितता बरती गई है ।वहीं दूसरी ओर आरडीडी RWA धनबाद के अधिकारी कहना है। कि इस रोड का हमने संबंधित ठेकेदार से इकरारनामा हुआ है अभी रोड बना नहीं है दूसरी और खराब रोड बनकर तैयार है।सड़क निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो मार्क्सवादी युवा मोर्चा बाध्य हो कर आंदोलन का बिगुल फूंकेगी।सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की ओर से घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है ठेकेदार निर्धारित मापदंडों का उल्लंघन करते हुए लीपापोती कर सड़क का निर्माण कर चुका है ठेकेदार को काली सूची में किया जाए।सड़क का निर्माण कार्य लगभग करोड़ की लागत से बनाई गई है संबंधित विभाग के इस मामले में उदासीन होना कहीं ना कहीं सरकारी राशि का गबन को दर्शाता है ।जितना दोषी ठेकेदार है उतना ही दोषी संबंधित विभाग के AE और JE भी हैं।यदि अधिकारी सड़क निर्माण के समय आती तो यह निर्माण कार्य अच्छा होता।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि संबंधित अधिकारी व सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के कर्मचारी पदअधिकारी के मिलीभगत से सड़क बनाने में अनियमितता बरती गई है ग्रामीणों ने कहा कि अच्छी रोड को खराब कर नई उबड़ खबड़ रोड का निर्माण में सड़क दुर्घटना को बढ़ावा मिल रहा है।मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त जिला सचिव लालचंद महतो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस रोड की जांच करें और उसका समीक्षा करें और संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करें ताकि सरकारी पैसों का बंदरबांट एवं गबन पर रोक लगे।इस सारे बिंदुओं पर घ कमेटी गठित कर उचित कार्यवाही की जाए।मार्क्सवादी युवा मोर्चा के नेता ने कहा कि रोड जनहित का कार्य है ।इस पर कार्यवाही ना किया गया तो केंद्रीय मंत्री से सरकारी राशि का गबन की शिकायत की जाएगी।वहीं बलियापुर के सीओ का कहना है कि सूचना आयोग से जानकारी प्राप्त करें।