26.12.2018
रिपोर्ट:-वरुण वैद्य/विजय कर्मकार
धनबाद
पुटकी:-करकेन्द इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में "15वां विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी" तथा "द्वितीय अंतर वर्गीय योग प्रतियोगिता" का भव्य आयोजन 26 दिसंबर को किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी कलाओं से हर आगंतुक को सम्मोहित कर लिया इस आयोजन में अनेकानेक अविस्मरणीय एवं मनोहारी मॉडलों की प्रस्तुति तथा योगासन के माध्यम से बच्चों ने ना सिर्फ अपनी अंतर्निहित प्रतिभाओं को उजागर किया बल्कि उन्होंने यह साबित कर दिया कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा से संग्रहित ज्ञान क्या महत्व रखते हैं। योगाभ्यास के द्वारा बच्चों ने आश्चर्यजनक एवं उत्कृष्ठ योग कि झलक प्रस्तूत की। ➡कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी मे कूल 37 मॉडल प्रदर्शित किये गये। 16 मॉडल कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए जो निम्न प्रकार है -- वर्ग 4 ए की परिधि अदिति मुस्कान पलक के द्वारा भारत पाकिस्तान बॉर्डर का मॉडल मोर का मॉडल माही प्रिया प्रीति रोशनी और मान्यता ने मोर साक्षी और कशिश ने लाइफ साइकिल ऑफ़ फ्रॉग वर्ग 4 बी के मोहित प्रेम राज आर्यन अभय ने क्रिकेट स्टेडियम 5 ए की अंजली रिया मुस्कान आंचल ने द लाइफ ऑफ अर्ली मैन 5 बी के शोएब आयुष प्रीतम सुमित आयुष ने डैम का मॉडल 6 ए की साक्षी वर्षा सोफिया संध्या ने ट्रेन सेफ्टी का मॉडल चांदनी अवधि आन्या लक्ष्मी ने सी पोर्ट का मॉडल 6 बी के सतीश धीरज सोनू आयुष हर्षित ने ड महिष्मति किंग्डम का मॉडल तीरथ फरहान सज्जाद रोहित ने बीसीसीएल चालक का मॉडल 7 ए की प्रिया एवं प्रीति ने सीप का मॉडल राखी ज्योति मनीषा रेखा ने कोल माइन का मॉडल 7 बी शाहबाज लकी अभय अमन अखिलेश ने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया का मॉडल समीर विनीत अमरीश और पवन ने स्मार्ट सिटी का मॉडल 8 ए की सोनल आशी गोल्डी सौम्या रौनक ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का मॉडल प्रदर्शित किया ।विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 19 मॉडल प्रदर्शित किए गए वर्ग 4 बी के सुमित युवराज संजीत अभिजीत ने मल्टी कैंडी वेंडिंग मशीन 5 ए की अंशिका आस्था शाहीन राशि ने विंड मिल का मॉडल 5 बी के रोहित जयेश आयुष ने मोटर विद इलेक्ट्रिसिटी का प्रयोग रोहित शुभम दीपक ने इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटेड विद लाइट का प्रयोग मुदस्सीर और सोनू ने ऑटोमेटिक बबल मशीन ओम प्रकाश विनीत पृथ्वी ने एयर पंप मशीन 6 ए कि चारू माही रिया एवं रिया साहू ने स्ट्रक्चर ऑफ़ ग्लोब सिक्स बी के अभिषेक नवतेज रोहन कृष्णा ने वर्किंग वोल्केनो 7 ए की खुशी लवली खुशी सिंह और डोली ने कैलिडोस्कोप और कोमल अंजली संध्या तनीषा ने वाटर साइकिल प्लांट ट्रीटमेंट एंड सेव वाटर मॉडल 7 बी के अनिल दीपक अनुपम दिवाकर और ऋतुराज ने हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट का मॉडल 8 ए की रिया सिमरन एमी ने वाटर डिस्पेंसर मॉडल 8 वी के सतनाम आशीष अभिषेक ऋतिक ने वोल्केनो इरप्शन को को प्रदर्शित किया इमरान प्रीतम अनीश कुणाल ने फायर अलार्म तथा सूरज सुजन रोहित आयुष राहुल ने इलेक्ट्रिक बोट का निर्माण किया वर्ग 9 ए के नेहा खुशी श्वेता सोनाली ऋतु ने कार्बन डाइऑक्साइड इज नेसेसरी फॉर फोटोसिंथेसिस का प्रयोग कर दिखाया एवं मुस्कान साक्षी श्रुति रिया गायत्री ने एसिड रेन फॉरमेशन का प्रयोग एवं तानिया और सोनी ने रोबोटिक हैंड का प्रदर्शन किया वर्ग 9 बी के विष्णु मोहित यश कृष्णा ने वाटर इंडिकेटर का निर्माण एवं सिद्धांत नितेश आयुष आदित्य सोनू ने रेनबो इन ए ग्लास शुगर डेंसिटी एक्सपेरिमेंट किया तथा अमन कैब विवेक अंशु एवं टिंकू ने टेराकोटा हीटर का निर्माण किया। द्वितीय योग प्रतियोगिता में योग प्रशिक्षक तपन सेन के देख रेख एवं विशिष्ट अतिथि स्वरूप श्री सूरज वर्मा(योग शिक्षक होली मदर अकादमी कतरास )-और मुकेश कुमार वर्मा(बर्ड्स गार्डन स्कूल राजगन्ज )ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए बालक एवं बालिका वर्ग के विजेताओं का चयन किया । बालक वर्ग 1)संदीप राजभर वर्ग 5
,2)राहुल कुमार वर्ग 8
3)रोहन राज वर्ग 6
बालिका वर्ग 1)रेखा कुमारी वर्ग 7
2) मान्शी पांडेय वर्ग 7
3)श्रेया कुमारी वर्ग 2।
विद्यालय के डायरेक्टर संजय चौबे एवं प्राचार्य ने विशिष्ट अतिथियों का सम्मान भेंट स्वरुप सॉल देकर किया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य गण एवं सहायक शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।