24.12.2018
रणजीत सिंह , झरिया
धनबाद
झरिया थाना अंतर्गत झरिया के लक्ष्मनिया मोड़ से बाटा मोड़ तक अतिक्रमण हटाने के विरोध में आज झरिया के फुटपाथ दुकानदारों ने झरिया बाटा मोड़ से तिरंगा यात्रा निकाला ,इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में सभी दुकानदार सामिल थे ,ये सभी दुकानदार पद यात्रा करते हुए धनबाद के उपायुक्त कार्यालय तक जाएंगे, आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व झरिया सब्जी पट्टी में जिला प्रसासन अतिक्रमण करने पहुचे थे , जिला प्रसासन के अतिक्रमण का बुलडोजर देख सभी दुकानदार काफी आक्रोशित हो गए थे ,और अतिक्रमण हटाने का विरोध भी किया था। जिसके बाद जिला प्रसासन ने सभी दुकानदारों को 2 दिन का वक्त दिया था , लेकिन अतिक्रमण के दायरे में आये सभी दुकानदार आज भी अतिक्रमण का बिरोध कर रहे है ,अतिक्रमण रोकने की गुहार को लेकर आज झरिया से सभी दुकानदार तिरंगा यात्रा निकला ओर अपनी मांग को लेकर धनबाद उपायुक्त कार्यालय गए ,इस दौरान झरिया के सभी दुकानदारों ने विरोध में अपनी अपनी दुकानें भी बंद रखी ,वही दुकानदारों की माने तो झरिया में वर्षों से दुकान लगाते आ रहे हैं और इसी से रोजगार चल रहा है ,अगर हम लोगो के दुकान को हटा दिया जाएगा तो हम लोग बेरोजगार हो जाएंगे ,जिससे पूरा परिवार भूख मरी के कगार पर आ जायेगा ,