24.12.2018
रणजीत सिंह , झरिया
धनबाद
झरिया थाना अंतर्गत झरिया बाजार के लक्ष्मनिया मोड़ से बाटा मोड़ तक हो रहा प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण के बिरोध में आज बाजार के व्यवसायीओ ने मशाल जुलूस निकाला और पूरे झरिया का भ्रमण किया ,आपको बता दें कि शनिवार को झरिया के लक्ष्मीनिया मोड से बाटा मोड़ तक प्रशासन का अतिक्रमण का बुलडोजर चलना शुरू ही हुआ था कि अतिक्रमण के दायरे में आने वाले दुकानदारों ने अतिक्रमण का विरोध करने लगे ,भारी विरोध को देखते हुए झरिया सीओ ने अतिक्रमण किये हुए दुकानदारों को 2 दिन की मोहलत दी। लेकिन इस मोहलत से दुकानदार खुश नही है ,क्योकि 2 दिन के बाद फिर से अतिक्रमण होना है , जिसके विरोध में आज व्यवसाइयों ने मसाल जुलूस निकाला , और कल इस अतिक्रमण के विरोध में झरिया से व्यवसायियों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा जो उपायुक्त कार्यालय तक जाएगा , और मांग पत्र सौंपा जाएगा ,वही दुकानदारों की माने तो वर्षों से बाटा मोड़ से लक्ष्मीनिया मोड़ तक सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकान लगा रहे हैं ,अगर अतिक्रमण हुआ तो सभी दुकानदार कहां जाएंगे ,इस अतिक्रमण से भूखे मरने की नौबत आ जाएगी ,ये अतिक्रमण हटाने का सरकार और प्रशासन का फैसला गलत जिसका सभी दुकानदार पुरजोर विरोध करेगा , वही मशाल जुलूस के दौरान जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई । साथ ही 2 दिन की मोहलत कल यानी सोमवार को पूरा हो जाएगा, अब देखना होगा प्रशासन पर मशाल जुलूस का क्या असर पड़ता है ,