23.12.2018
धनबाद
आज भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अभिषेक सिंह के समक्ष सरायढेला स्थित कोचाकुली में राजा दास के अगवाई में 43 युवाओं ने भाजपा पर अपना विश्वास जताते हुए शामिल हुए,अभिषेक सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय युवाओं का है,हमारा देश एक युवा देश है युवाओं को समाजसेवा में आगे आना चाहिए क्योंकि वो समाज की सही अगवाई कर सकते हैं और युवाओं को सबसे सही मंच भाजपा में मिलती है क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री युवा हित में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, मिलान समारोह के बाद वँहा के स्थानीय लोगों को सरकार की अत्यंत लाभकारी योजना आयुष्मान भारत का शिविर आयोजित कर गरीब असहाय लोगों को जोड़ा गया,भाजपा नेता अभिषेक सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अत्यंत महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत और अन्य योजनाओं की लोगों को विस्तृत जानकारी प्रदान की,उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज गरीब असहाय लोगों का सरकार की ओर से किया जायेगा,यह योजना अभी तक की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है,हमारे प्रधानमंत्री जी खुद गरीबी में पल कर आये है उन्हें गरीब परिवार का दुःख अच्छे से पता है कि कैसे किसी के बीमार पड़ने से पूरा परिवार अच्छे इलाज के लिए तरसता है इसलिए अब बड़े से बड़े अस्पताल में भी देश के हर नागरिक अपना और अपने परिजनों का इलाज करवाया सकता है,शिविर में 116 लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया,स्थानीय युवा नेता राजा दास के सहयोग से सभी को योजनाओं के जोड़ा जाएगा,शिविर में राजा दास,सचिन दास,जितेन दस,रोहित दास,सूरज प्रमाणिक,आशिफ,राहुल पासवान,दिनेश रजवार,संजय दास, महाबीर दास,सत्यम,दीपक बाउरी,मोनू खान आदि ने सहयोग किया ।।