21.12.2018
रिपोर्ट- वरुण वैद्य
धनबाद गोविन्दपुर अंचल 2 के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कशियाटाँड़ में "आओ विद्यालय देखे" अभियान के तहत अभिभावक एवं शिक्षको के बीच सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में बड़ा पिछड़ी पंचायत के मुखिया पति आशुतोष रजक,SMDC शिपुजन गोप,SMC के अध्यक्ष खिरोद गोप,पंचायत समिति सदस्य ललन पांडेय,हरेन्द्र रजक एवं विद्यालय के प्रधाना अध्यापक कुशकुमार,सुनीता श्रीवास्तव, पुनिता झा,नमिता,कृष्ण मुरारी पांडेय उपस्थित हुए।वही सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उपस्थित गण्यमान्य लोगो ने कहा कि विद्यालय का संचालन अच्छे तरीके से हो रहा है।इसके लिए प्रधनाध्यपक समेत पूरा विद्यालय परिवार धन्यवाद के पात्र हैं।इस तरह का सम्मेलन विद्यालय स्तर पर प्रत्येक माह किया जाना चाहिए।इससे शिक्षको और अभिभावकों के बीच बच्चो की समस्याओं को कहने और सुनने का अवसर मिलता है।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुश कुमार ने कहा कि सम्मेलन में अभिभावकों की उपस्थिति से विद्यालय परिवार काफी खुश हैं। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय के विकास के लिए सुझाव मांगे।इस पर कई अभिभावकों ने अपना सुझाव भी दिये।कुछ अभिभावकों ने विद्यालय के विकाश के लिए तन मन धन से सहायता करने की घोषणा की।इस क्रम में काफी संख्या में पुरूष अभिभावकों के अलावे महिलाएं भी मौजूद थी।