21.12.2018
धनबाद
अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय कमिटी का होगा गठन_ जिले के तमाम कोयला मजदूरों को एक समान मजदूरी मिलेगी। मजदूरी की राशि को सीधे मजदूर के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। श्रम विभाग के निर्देशानुसार मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। उक्त निर्देश आज उपायुक्त ने इंडस्ट्रिज एण्ड कॉमर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल तथा जिला प्रशासन के बीच आयोजित बैठक में दिया।उपायुक्त ने कहा कि हार्डकोक उद्यमियों के समक्ष उत्पन्न कोयला लोडिंग की समस्या के समाधान के लिए अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था की अध्यक्षता में एक 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी 20 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। जिससे कोयला लोडिंग में उत्पन्न गतिरोध को दूर किया जा सके।उपायुक्त ने कहा कि जो भी राशि तय होगी उसे सब को मानना होगा और राशि को सीधे मजदूरों के खाते में जमा करना होगा।अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था की अध्यक्षता में गठित कमिटी में एक पुलिस पदाधिकारी, बीसीसीएल के दो पदाधिकारी, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के दो पदाधिकारी तथा सेंट्रल लेवल कमीशन एवं स्टेट लेवल विभाग से एक-एक पदाधिकारी होंगे।बैठक के पश्चात इंडस्ट्रीज इन कॉमर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि कमेटी द्वारा जो भी निर्णय होगा उसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अभी यथास्थिति बनी रहेगी।बैठक में उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी, आईसीए के अनिल सांवरिया, अमितेश सहाई, अमित डोकानिया, वाईएन नरूला, शैलेश दुदानी, शंभू नाथ अग्रवाल, जगनारायण सिंह, विनोद पोद्दार, हार्ड कोक एसोसिएशन चिरकुंडा के संयुक्त सचिव अमित अग्रवाल, झारखंड रिफ्रैक्ट्री मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव बजरंग जलान सहित बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक उपस्थित थे।