20.12.2018
रणजीत सिंह , झरिया
झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 49 के पहला नंबर बस्ती में रहने वाली वृद्ध महिला 65 वर्षीय मुनवा देवी की मौत ठंड ओर भूख से बुधवार की शाम हो गई। मृतक के परिजन गुरुवार को मुनवा का अंतिम संस्कार भौरा जहाज टाँड़ में कर दिया। मुनवा के पति सोमर भुइयां की मौत 15 वर्ष पहले हो चुकी है।वहीं मृतक मुनवा के पुत्रि ने बताया कि वह पास के घरों में चौका,बर्तन कर अपना पालन पोषण करती थी , दो दिनों से बारिस होने के कारण घर काफी गीली हो गई थी जिसके कारण घर काफी ठंढा हो गया था , ओर ठंढ से बचने के लिए ना तो माँ के पास कंबल थी और ना ही खटिया , और बारिश के कारण घर से बाहर भी नही जा सकती थी, तड़प तड़प कर भूख ओर ठंड से माँ की मौत हो गई । वही सूचना पाकर झरिया सीईओ केदारनाथ सिंह झरिया विधायक संजीव सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह और स्थानीय नेता बेलाल खान मृतक के घर पहुँचे ,ओर दुखी परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने कहा कि काफी गरीब परिवार से है मृतक मुनवा जिसकी मौत ठंड औऱ भूख से हुई है। साथ ही अखलेश सिंह ने ये भी बताया कि वर्ष 2014 तक इस परिवार को लाल कार्ड से रासन मिलता था , लेकिन जिला प्रसासन की लापरवाही से इनका रासन बंद हो गया , अनपढ़ रहने के कारण मृतक नया राशन कार्ड नहीं बना सकी । इसलिए परिवार के लोग सरकारी राशन से वंचित हो गए। और मूनवा कि मौत हो गई , वही झरिया सीईओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि मूनवा काफी गरीब परिवार से थी , जांच की जा रही है , शव का पोस्मार्टम किया जाएगा ,इसके बाद ही पता चलेगा कि मूनवा की मौत कैसे हुई ,वही स्थानिए नेता बेलाल खान की माने तो पहला नम्बर में अभी तक नगर निगम दुवारा कोई भी बिकाश का काम नही हुआ है ,पारसद भी इस छेत्र में ध्यान नही देते है , जिसके वजह से आज एक गरीब की जान भूख और ठंढ से चली गई , कारण यह है कि ना तो मृतक के पास रहने को छत था , ना खाने के लिए राशन , ओर ना ही पारसद का इस छेत्र मे कोई विकास ,एक तरफ झारखंड सरकार गरीबों को हर सुबिधा देने का वादा करती है और दूसरी तरफ गरीब भूख ओर ठंढ से तड़प तड़प कर मर रहे है ,साथ ही बेलाल खान ने जिला प्रसासन से गुहार लगाई की मृतक मूनवा को जिला प्रसासन हर सम्भव मदत करे।