19.12.2018
धनबाद
बाघमारा भाजपा के केंद्रीय कमिटी के निर्देशानुसार बाघमारा में भी भाजपा अंत्योदय सन्देश के दौरान बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने वार्ड सं 02 के छाताबाद सहित कई मोहल्लों का भ्रमण किया।गली गली घूमघूम कर भाजपा सरकार के किये गए लाभकारी योजना जैसे स्वच्छ भारत अभियान,आयुष्मान योजना आदि योजनाओं को जनता के बीच रखा।वहीँ राफेल डील पर कोर्ट द्वारा कॉंग्रेस को मिले करारा जबाब पर विधायक के कहा कि कॉंग्रेस झूठ के बुनियाद पर बनी पार्टी है सिर्फ झूठ की ही खेती करती है।आनेवाले दिनों के चुनाव मे जनता और भी कड़ा जबाब देगी।