19.12.2018
कतरास
सेवनिर्वित कर्मियों को बार-बार आवेदन मांग कर परेशान करने,कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिये टोल फ्री नंबर जारी करने,श्रम शक्ति में अनियमितता में सुधार,कतरास क्षेत्र के 223 मजदूरो को स्थायी करने,सहायक फोरमैन की पदोंनैति सहित 24 सूत्री मांगों पर कोयला भवन में सकारात्मक वार्ता के बाद सिमेवा का भूख-हड़ताल दूसरे दिन समाप्त हो गया।वार्ता में प्रबंधन की और से निर्देशक कार्मिक-आर एस महापात्रा, जी एम पी-राजपाल यादव,मुख्य महाप्रबन्धक अधोगिक संबंध-ए के दुबे,उप महाप्रबंधक स्थापना-बी सिंह,व सिमेवा की और से केंद्रीय महामंत्री-सुरेंद्र सिंह,बी सी सी एल जोन के महासचिव - आदित्य नाथ झा, बुधु यादव,एस के मधु,आर एन लालदेव,मजहर अंसारी,गोपाल पासवान,अशोक पांडेय,चंदन महतो,अमरेश चौधरी,रामबदन राम,अनिल कुमार,रामकुमार सिंह,जगदीश प्रसाद,सहित अन्य मौजूद थे।लिखित आश्वाशन के बाद कोयला भवन के मुख्य द्वार पर चल रहे भूख -हड़ताल समाप्त हो गया।