18.12.2018
धनबाद
कोल माईन्स इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्य्रकम के तहत बी सी सी एल के मुख्यालय मुख्य द्वार पर ओवर रिपोर्टिंग व कोयला चोरी बंद करने,संडे कटौती के नाम पर मशीनों का बलात्कार बंद करने,जे बी सी सी आई के अनुसार श्रमिको का पदोंनती व स्थायीकरण व सेलेक्शन करने,सेवनिर्वित श्रमिको के साथ अत्याचार बंद करने व बी सी सी एल में स्थायी सी एम डी की बहाली सहित मजदूरो से संबंधित 24 सूत्री मांगों को लेकर अनिचीत्कालीन भूख -हड़ताल पर सिमेवा के कार्यकर्ता बैठ गये।भूख हड़ताल में बैठने वालों में रामलाल महतो,अशोक पांडेय,जगदीश प्रसाद, दिनेश चंद्र, मो.अलीमुद्दीन,चन्द्रा रजवार,उपेंद्र कुमार,नवीन कुमार,प्रभु महतो, सदरे आलम,जुल्फिकार खान,ठाकुर महतो,धनंजय कुमार,शिबू रवानी,रमेश चन्द्र महतो,भुख हड़ताल पर बैठे थे।भूख हड़ताल को संबोधित करते हुये केंद्रीय महामंत्री -सुरेंद्र सिंह,केंद्रीय उप महामंत्री-एस के मधु,बी सी सी एल जोन के महामंत्री-आदित्यनाथ झा,कार्यकारी अध्यक्ष बी सी सी एल -बुधु यादव,मजहर अंसारी,आर एन लालदेव,चंदन कुमार महतो,अमरेश चौधरी,रामकुमार सिंह,राजेन्द्र विश्कर्मा,मो.मुश्ताक,रघु बिषाई, भगवान नोनिया,शमशाद मिर्ज़ा,इबरार,मेघलाल महतो,असगर,ताजुद्दीन,अधिक महतो सहित सहित अन्य ने संबोधित किया।