17.12.2018
धनबाद
आज इंडस्ट्रीज एंड कामर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक इंडस्ट्रीज एंड कामर्स हाऊस जोरफाटक में हुई. इसमें फैसला हुआ कि पहले रंगदारी देने की जो भी गलती हुई उसे नहीं दुहरायेंगे. अगर 31 दिसंबर तक मामले का निष्पादन नहीं किया गया तो जिले में स्थित करीब सवा सौ हार्ड कोक भट्ठों को एक साथ एक जनवरी से बंद कर देंगे. एसोसिएशन ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर प्रशासन को भी आड़े हाथो लिया. बीसीसीएल को भी खरी-खोटी सुनाई. कहा, कंपनी जिस तरह का काम कर रही है, उससे लगता है कि वह भी हार्ड कोक भट्ठे को चलने देना नहीं चाहती. बता दें कि कतरास क्षेत्र में कोयला लोडिंग की पुरानी दर 650₹ प्रति टन की जगह 1250₹ प्रति टन देने को डीओधारक तैयार नहीं हैं. डीओधारक इसे रंगदारी टैक्स बता रहे हैं. जबकि, दूसरा पक्ष इसे मजदूरी बता रहा है. इंडस्ट्रीज एंड कामर्स एसोसिएशन ने भाजपा के विधायकों पर रंगदारों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है जिस कारण लोडिंग नहीं हो रही है ।एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक के बाद अध्यक्ष बीएन सिंह ने कहा कि हमलोगों ने एरिया 6 से 12 तक में कोयला मांगा था. हमें एरिया एक से पांच तक में 52% आफर के साथ कोयला देने की बीसीसीएल ने पेशकश की. यहां लोडिंग ही बंद है तो आफर का मतलब क्या? कहा कि धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह दिल्ली से आ रहे हैं. उनसे मामले को लेकर बात करेंगे. रंगदारी मामले को लेकर भाजपा की छवि खराब हो रही है.