15.12.2018
धनबाद
रणजीत सिंह
झरिया के सेल के जितपुर कोलयरी कार्यालय के समक्ष असंगठित मजदूरों द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर तिन दिनों से धरना चल रहा था । लेकिन इस धरने से महाप्रबंधक की कान में जु तक नही रेंगी , मजदूर भी अपनी मांगों पर अड़े है ,जिसके कारण आज तीन दिनों से अपनी पाँच सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे असंगठित मजदूरों ने सेल के जितपुर कोलयरी के जीएम का शव यात्रा निकाला ,इस शव यात्रा को जीतपुर कोलियरी के आस पास के छेत्रो में घुमाया गया ,उसके बाद कोलियरी के गेट पर ही शव का दाह संस्कार किया गया , वही असंगठित मजदूरों की माँग है कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू मजदूरी 800 रुपया दिया जाय , कोलयरी के दो नम्बर मुख्य गेट जो स्थानिए लोगो के लिए वर्षो से खुला था उसे बन्द कर दिया गया हैं जिसे तत्काल खोला जाय। पानी बिजली आवास की सुबिधा भी मुहैया कराया जाय।ये सभी मांगों को लेकर प्रबधक से वार्ता भी हुई थी , लेकिन प्रबंधक अभी तक किसी भी मांगो को पूरा नही किया है ,अगर इस शव यात्रा के बाद भी प्रबंधक की आंख नही खुली और जल्द प्रबन्धक मांगे नही मानी तो सोमवार से सभी 600 असंगठित मजदूर पूरी तरह काम बंद कर देंगे। जिसकी जवाब देहि सेल प्रबंधक की होगी ,