14.12.2018
धनबाद
* एक दिवसीय धरने में शामिल हुए हर राजनीतिक दल के सदस्य ।कैंडल जुलुश निकालकर किया अपराधिक घटनायों के उदभेदन की मांग।
आज सिन्दरी में सिन्दरी के लोगो के लिए संधर्ष कर रहा विगत कई माह से चोरी छिनतई मार पीट जैसी आपराधिक घटनाओं से त्रस्त जनता रंजीत सिंह गोली कांड की घटना से आक्रोशित हो उठी थी इस घटना ने उनके धैर्य को हिला दिया जिनका परिणाम प्रशासन के खिलाफ एक दिवशीय सर्वदलीय घरना ( भाजपा, कांग्रेस, आजसू ,लोजपा, जेवीएम,जेएमएम,एनसीपी,झारखंड बचाओ संग्राम समिति ,वेलफेयर सोसायटी, सी पी एम, मासस ,जन अधिकार मंच, अम्बेडकर जन सहयोगी,समिति एवम आम जन) का आयोजन अम्बेडकर पार्क रोहडावान में किया गया । सभी वक्तताओ ने पुलिश के विफलता पर सवाल उठाया तथा किसी भी घटना का पुलिश द्वारा उदभेदन नही होने पर आशचर्य व्यक्त किया किया प्रमुख वक्तताओ में पूर्व एवम वरिष्ठ कांग्रेसी ओम प्रकाश सिंह ने घटना दर घटना पुलिश की विफलता का चिटठा खोला राजू पांडेय ने पुलिस को असहाय करार दिया ,कौशल सिंह ,ने पुलिश को आवेदन प्राप्त करने की एजेंसी मात्र की संज्ञा दी डाली ,शिक्षक एवम संचालनकर्ता भी पी सिंह पुलिश को निकम्मी बताया । विदेशी सिंह ने कानून राज्य बहाली की मांग की राकेश पंडित ने आम जनो को परेशान एवं अपराधियों को संरक्षण देने वाली पुलिश को जी मर कर कोसा ,भाजपा के मनोज मिश्रा ने अविलम्ब पूर्व की घटनाओं के उदभेदन की मांग रखी भाजपा नगर मंत्री राकेश तिवारी ने पुलिश की अपराधियो को मददगार छवि को सामने रखे आजसू के पवन शर्मा ने कहा कि लगातार एक सप्ताह में 3 चोरी हुई गोली कांड में किसकी साजिस थी कोंन है अपराधियो ओर चोरो को जल्द से जल्द पकड़े उदभेदन हो इससे पूर्व घटना दिन के 11 बजे पुलिश प्रशासन हाय हाय के नारे से शुरू हुआ अध्यक्षता भाजपा के अरविन्द पाठक ने किया धरने पर भाजपा के अरविन्द पाठक एवं राकेश तिवारी आजसू के पवन शर्मा जेएमएम,के परशुराम सिंह ,जे वी एम, रविस्वर मरांडी ,डी वाई एफ आई के विकाश ठाकुर ,तथा मासस के सिन्दरी नगर सचिव छोटन चटर्जी बैठे। समाजसेवी सावित्री पांडेय ,सपा शील ,संजय सिंह ,सुभाष शर्मा बृजेश सिंह महादेव मिश्रा मो मुस्तफा प्रभाकर मिश्रा सुमित पाण्डे, संजय झा राजेश चौधरी ,संजय प्रसाद दिलीप मिश्रा अरविन्द सिंह उत्तम चौबे ,सतेंद्र सिंह धीरज सिंह , इंदमोहन सिंह सुमन चौधरी ,सुरेश प्रसाद छात्र नेत्री जूही शर्मा अंजलि रॉय ,सम्पा सिंह चुमकी देवी बेबी ठाकुर, उमा देवी गीता मिश्रा ,प्रदीप महतो अंजलि रॉय आदि सैंकड़ो सिन्दरी की जनता उपास्थि है