14.12.2018
धनबाद
बीसीसीएल के लोदना एरिया में बसे लोग इन दिनों प्रदूषण की समस्या से बेहद परेशान है।सड़कों पर उड़ने वाले कोयले के धूलकण स्कूल आने जाने वाले बच्चे ग्रसित हो रहे हैं।पानी का छिड़काव न होने से बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आज लोगों गुस्सा फूट पड़ा।आजसू पार्टी के बैनर तले लोगों ने जिनागोरा स्थित काँटाघर का कार्य ठप्प कर दिया।लोगों ने सडकों पर पानी छिड़काव करने की मांग की है मांगे नही माने जाने पर पूरे लोदना एरिया के चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के जिनागोरा, जयरामपुर, सहित अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोगों का बुरा हाल है।बड़ो की बात तो दूर स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी बेहद परेशान है।सड़कों पर चलने वाले एवं आसपास बसे लोगों का जीना मुहाल हो चुका है।सड़कों पर उड़ने वाले कोयले की धूलकण से बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।नाराज ग्रामीणों ने आजसू के वरीय नेता वीरेंद्र निषाद के नेतृत्व में आज जिनागोरा काँटाघर के कार्य को ठप्प कर दिया। कार्य ठप्प होने से काँटाघर के आसपास ट्रकों की लंबी कतार लग गई।आजसू नेता वीरेंद्र निषाद ने कहा कि प्रबंधन मनमानी पर उतर आई है।कोल बियरिंग एरिया में पानी का छिड़काव नितांत आवश्यक है ताकि आम जन जीवन पर कोल डस्ट का प्रभाव न पड़े।लेकिन प्रबंधन पानी का छिड़काव नही करा रही है।जिस कारण सभी लोग परेशान है।उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि बीसीसीएल प्रबंधन हर दो घंटे में पानी का छिड़काव नही करती तो आगे यह आंदोलन जारी रहेगा।आने वाले दिन में पूरे लोदना एरिया का चक्का जाम करने की चेतावनी श्री निषाद ने दी है।