13.12.2018
धनबाद
गोमो : तोपचांची प्रखण्ड में इन दिनों सड़क लूटेरों का आतंक फैला हुआ है. महीने में दो चार सड़क लूट की घटना तोपचांची में आम बात हो चली है. तोपचांची पुलिस आजतक किसी भी सड़क लूट की घटना पर से पर्दा नहीं उठा पाई है.बीती रात हरवे हथियार से लैस सड़क लूटेरों ने फर्नीचर व्यवसायी को अपना निशाना बनाया. दो महंगे मोबाइल सहित आठ हजार रूपये नगद लूट लिए. वहीं व्यवसायी की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार तोपचांची थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी फर्नीचर व्यवसायी मो आजाद अंसारी बुधवार की रात लगभग दस बजे गोमो स्थित आजाद नगर से अपनी राहत फर्नीचर नामक दुकान को बन्द कर अपनी चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे. वह जैसे ही लेदाटांड से श्रीरामपुर पथ पर मुड़कर अपने गांव जाने वाली सड़क पर पहुंचे, तभी बीच में पड़ने वाले शमशान घाट जोरिया के पास सड़क लूटेरों ने उनपर हमला कर दिया.अपराधियों ने पेड़ काटकर सड़क को अवरूद्ध कर दिया था. इस संबंध में भुक्तभोगी आजाद अंसारी ने बताया कि बीच सड़क पर पेड़ देख उन्होंने जैसे ही अपनी कार धीमी की, दस-पन्द्रह की संख्या में लोगों ने उनके कार को घेर लिया और विंडो ग्लास खोलने को कहा. विंडो ग्लास नहीं खोलने पर रड से मारकर विंडो ग्लास और हेड लाइट तोड़कर आजाद से आठ हजार नगद सहित एक एप्पल आई फोन और विवो वी9 एंड्रॉइड मोबाइल लूट लिया. साथ ही उसे कार से नीचे उतरने को कहा, तभी वह कार को तेज गति से पेड़ को तड़पाते हुए भागकर जान बचाई. भुक्तभोगी आजाद के अनुसार सभी लुटेरे 35 से 40 वर्ष के बीच के थे और आपस में खोरठा तथा आदिवासी भाषा में बातचीत कर रहे थे. सभी के हाथ में टांगी, फरसा, सब्बल और लाठी जैसे हरवे हथियार मौजूद थे. भागने के क्रम में लूटेरों ने आजाद पर लाठी से प्रहार भी किया, जिसमें उसके दाएं कंधे में चोट भी लगी.