16/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : भोलानाथ बसेरिया में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.गोंदूडीह ओपी पुलिस ने घायल युवती रानी कुमारी की शिकायत पर दर्ज कांड संख्या 121/25 के दो नामजद आरोपियों—सत्यम यादव और छोटू यादव—को रविवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रविवार तड़के बसेरिया स्थित उनके घरों में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया.अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.पुलिस ने बताया कि छोटू यादव के खिलाफ इससे पहले गोलीबारी सहित चार मामले—कांड संख्या 14/24, 86/24, 67/23 और 83/22—दर्ज हैं।
वहीं सत्यम यादव पर भी पूर्व में तीन मामले—कांड संख्या 98/23, 86/24 और 121/24—दर्ज हो चुके हैं.घायल युवती रानी कुमारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज व मारपीट की.आरोप है कि आरोपियों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया.इसके बाद अभद्र व्यवहार करते हुए जबरन घर से बाहर ले जाने का प्रयास किया गया.पीड़िता के अनुसार, इस दौरान आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ की और बक्से से 24 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए.आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में गोंन्दुडीह ओपी प्रभारी राजन झा,एएसआई विलियम पन्ना,कृष्ण कुमार राय, हवलदार ओमप्रकाश राय और आरक्षी निर्मल पाल शामिल थे.पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के फरार आरोपियों की तलाश जारी है.