15/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : भोलानाथ बसेरिया में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई भिड़ंत और फायरिंग मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.गोंन्दुडीह ओपी पुलिस ने शुक्रवार देर रात कांड संख्या 120/25 के तहत छापेमारी कर राहुल कुमार उर्फ गुल्टन यादव और मकेसर यादव को पकड़ने में सफलता पाई.दोनों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बसेरिया मध्य विद्यालय के पीछे झाड़ियों से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद की. पिस्टल से ‘KF 7.65’ अंकित एक जिंदा कारतूस भी मिला.छापेमारी अभियान का नेतृत्व ओपी प्रभारी राजन झा ने किया.टीम में एएसआई विलियम पन्ना,कृष्ण कुमार राय,हवलदार ओमप्रकाश राय और आरक्षी निर्मल पाल शामिल थे.ओपी प्रभारी झा ने बताया कि घटना के बाद दोनों आरोपी फरार थे और हथियार छिपाकर किसी अन्य जगह भागने की तैयारी में थे. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वे अपने बसेरिया स्थित घर से सामान मंगवाकर कहीं निकलने वाले हैं.सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात में ही छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस पूछताछ में दोनों ने फायरिंग करने की बात स्वीकार की.आरोपियों ने कहा कि गुरुवार को दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की.इसी दौरान उनकी बहन से अभद्रता का आरोप भी लगाया गया.उन्होंने दावा किया कि परिवार को बचाने के लिए ही उन्होंने अपने साथियों के साथ पहुंचकर फायरिंग की.गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार उर्फ गुल्टन यादव के खिलाफ गोंन्दुडीह ओपी में गोली चलाने व धमकी देने के पांच मामले—कांड संख्या 49/25, 14/24, 83/22, 13/22 और 8/22—पहले से दर्ज हैं.कांड संख्या 49/25 में वह फरार चल रहा था.यह मामला बसेरिया यादव बस्ती निवासी बलराम कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है.बलराम के अनुसार विवाद उसके भाई सत्यम को कोयला ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रगति इंडियन लाइंस का कार्य मिलने को लेकर भड़का था.पुलिस दोनों पक्षों के फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान तेज किए हुए है.