15/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : भागाबांध ओपी क्षेत्र के 54 क्वार्टर मे बीती रात चोरो ने फिरोज आलम के घर का ताला तोड़ नगदी सहित लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया.घटना के संबंध में भुक्तभोगी मरियम खातून ने बताया की मै अपने बच्चों के साथ घर के पास हो रहे एक पार्टी समारोह मे गई थी.वापस आने पर घर का ताला टुटा पाया और अलमीरा मे रखे दस हजार नगदी सोना चांदी का समान गायब थे. करीब एक से डेढ़ लाख की चोरी बताई जा रही है.भुगतभोगी ने घटना की सूचना भागाबांध ओपी पुलिस को दिया है.सुचना मिले पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.