11.12.2018
धनबाद
नए और विकसित झारखण्ड के वाहक है शिक्षक - श्री राज सिन्हा
नवनियुक्त शिक्षक अपने सपनों को बच्चों में उतारे - डीडीसी
नवनियुक्त शिक्षक नए और विकसित झारखंड के वाहक हैं। नवनियुक्त शिक्षक समाज, राज्य और राष्ट्र के लिए सजगता और तन्मयता के साथ अपना कार्य करें। उक्त बातें माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने आज डीआरडीए सभागार में नवनियुक्त शिक्षकों से कही।उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अपने दायित्व पर खरा उतरे और दर्पण की तरह कार्य करें। यह नौकरी कम और सेवा अधिक है। शिक्षक का काम चुनौतियों से भरा हुआ है। नवनियुक्त शिक्षक भारत में गुरु शिष्य की परंपरा का पालन करें। परिस्थिति बदल चुकी है। बदली हुई परिस्थितियों में बच्चों में ज्ञान का प्रवाह करें। अच्छे विद्यार्थी निकलने से शिक्षक भी गर्व महसूस करते हैं।समारोह को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार का शिक्षा पर विशेष फोकस है। नवनियुक्त शिक्षक अपने सपनों को बच्चों में उतारे। शिक्षक समाज में परिवर्तन लाने का लक्ष्य रखें। शिक्षक भविष्य की बुनियाद रख सकते हैं और परिवर्तन ला सकते हैं। यह बहुत पावन कार्य है और नवनियुक्त शिक्षक अपने दायित्व से पीढ़ियों में परिवर्तन ला सकते हैं।इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ माधुरी कुमारी ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक अच्छे विद्यार्थियों की फौज तैयार कर सकते हैं। वे बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपनी मर्यादा का पालन करें। बच्चे आपके आचार, विचार, पहनावे और व्यवहार से बहुत कुछ सीखेंगे और प्रेरित होंगे। मंगलवार को जिला के प्लस टू उच्च विद्यालयों में विभिन्न विषयों में 60 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, झारखंड, रांची द्वारा की गई है। शिक्षकों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र दिया गया।कार्यक्रम में जीव विज्ञान के 6, रसायन शास्त्र के 5, वाणिज्य के 10, अर्थ शास्त्र के 6, अंग्रेजी के 8, हिंदी के 4, इतिहास 6, गणित 3, भौतिक विज्ञान 5, भूगोल 4 तथा संस्कृत के 3 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।कार्यक्रम में माननीय विधायक धनबाद श्री राज्य सिन्हा, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय विधायक निरसा के प्रतिनिधि श्री इश्तियाक अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ माधुरी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री विनीत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रश्मि सिन्हा, श्री घनश्याम दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ईमिली बासु ने किया।