14/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : शुक्रवार को
डी ए वी पब्लिक स्कूल कुसुंडा धनबाद में विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार दूबे के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण में बाल दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। प्राचार्य महोदय ने सभी को बालदिवस की शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने कहा कि देश के सभी बच्चों को शिक्षा,समान अधिकार, प्रेम व सुरक्षा का अधिकार है।आज हमें इन्हें इस तरह तैयार करना है ताकि ये सशक्त व समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोग कर सकें।विदित हो कि डीएवी कुसुंडा में सीबीएसई के तत्त्वावधान में माध्यमिक स्तर पर योग्यता आधारित मूल्यांकन विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।प्राचार्य अजीत कुमार दूबे व रिसोर्स पर्सन सुजॉय दास व सुरजीत सेन द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य सीबीएसई के नवीनतम दिशानिर्देशों, प्रश्नपत्र निर्माण,वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उपयोगिता, मूल्यांकन तालिकाओं, व्यावहारिक गतिविधियों और कक्षा आधारित आकलन के नये स्वरूपों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। कार्यशाला में कुल 60 शिक्षक-शिक्षिकाएँ भाग ले रहे हैं।