11.12.2018
रिपोर्ट- वरुण वैध/विजय कर्मकार
धनबाद
केन्दुआ कोयला खदानें विगत वितीय वर्ष की तुलना मे 40 से घटकर 28 रह गई हैं जबकि कोकिंग कोल के उत्पादन लक्ष्य बीसीसीएल मे लगभग 43 मिलियन टन चालू वितीय वर्ष18-19 की गई हैं। उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए अविलंब बडे खदानों को खोलने की मांग इनमोसा संगठन कर रही हैं। इसके साथ ही प्रबंधन की कार्यशैली पर.सवाल उठाते हुए कहा कि लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन ने निरंतर उत्पादन व सुरक्षा मे साथ दे रही माइनिंग सरदार व ओवरमैन की प्रोन्नति के उपरांत मिल रही वितीय लाभ को काट देना तानाशाही रवैया दिखा रही हैं। कोल इंडिया के अन्य इकाईयों जबकि यह लाभ प्रदान किए जा रहे हैं। उपरोक्त बातें इनमोसा के अपर महामंत्री कुश कुमार सिंह ने गोधर स्थित इनमोसा भवन मे आयोजित प्रेसवार्ता मे कही।उन्होंने कहा कि मजदूरों की समस्या एवं उत्पादन की बेहतरी के लिए कंपनी के शीर्ष पदों पर माइनिंग से जुड़े व्यक्ति का होना बेहद.जरूरी हैं।मौके पर अजीत सिंह,एमपी चौहान, विजय यादव, रवि ओमकार, अशोक कन्नोजिया, विद्यानंद यादव, केके नोनिया, चरण चौहान, मुजाहिन हुसैन, रंजीत राम समेत मौजूद थे।