13/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : गुरुवार दोपहर करीब 11 से 12 बजे के बीच गोंन्दुडीह ओपी क्षेत्र के भोलानाथ बसेरिया इलाके में गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही गोंडूडीह ओपी प्रभारी राजन झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया.मामला कुसुंडा क्षेत्र में प्रगति इंडियन रोड लाइन कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य से जुड़ी रंगदारी और वर्चस्व की लड़ाई से संबंधित बताया जा रहा है.पीड़ित बलराम कुमार ने बताया कि वह पूजा कर लौट रहे थे तभी कुछ युवकों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज व मारपीट की.विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फायरिंग कर दी. बलराम कुमार को हथियार के बट से चेहरे पर चोट लगी है।गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर आए तो उन पर भी फायरिंग की गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब चार राउंड से अधिक गोलियां चलीं.पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में पुलिस कैंप कर रही है.दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है.डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि मामला दो पक्षों के बीच झड़प का है.कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है और गोलीबारी की जांच की जा रही है.जल्द घटना में जुड़े आरोपों पुलिस के गिरफ्त में होंगे.