13/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
पुटकी : गोपालीचक कोलियरी में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से खदान में घुसकर कोयला उत्पादन कार्य बाधित करने का मामला सामने आया है।परियोजना पदाधिकारी लखन लाल वर्णवाल की शिकायत पर पुटकी थाना में कांड संख्या 114/2025 दर्ज की गई है।आरोप है कि सोमवार सुबह उपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, निशा देवी समेत 8-10 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर खदान में घुसे,कर्मियों से गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया और उत्पादन कार्य बंद करा दिया। उन्होंने ब्लास्टिंग के लिए लाए गए बारूद और बूस्टर को भी तितर-बितर कर दिया। पूर्व में भी ऐसे घटनाएं दोहराई जा चुकी हैं, जिससे बीसीसीएल कोयला उत्पादन प्रभावित हो रहा है।