13/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद : गुरुवार को धनसार कोलियरी लाहबेरा पार्क में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) कुसुंडा क्षेत्रिय कमिटी की एक बैठक कुसुंडा क्षेत्रिय अध्यक्ष छोटू राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई.बैठक का संचालन पार्थ सारथी दत्ता ने किया बैठक में कुसुंडा क्षेत्र के सभी शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.जिसमें श्रमिकों के समस्या पर चर्चा किया गया तथा संघ को मजबूत बनाने एवं सदस्यता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया.बैठक में मुख्य रूप से शिशिर कुमार महतो बी० सी० सी० एल० सेफ्टी बोर्ड सदस्य सह क्षेत्रिय सचिव कुसुंडा, मोहन राम, दुर्गा प्रसाद हजारी,मनन कुमार, योगेश्वर महतो,हरिचरण चौहान,राजीव सिन्हा,राजकुमार,संजय प्रसाद,बलवीर यादव,आर० के० ठाकुर,चंदन कुमार,शिवचरण महंत,प्रवीण कुमार,पंकज कुमार,प्रमोद पासवान,सुनील किरो,उपेन्द्र सिंह,सुभाष मुर्मू, नंद किशोर नोनिया,सीताराम,पिंटू कुमार, राजन महतो,रूफल बाउरी,मुंशी दास,अर्जुन महतो,निशा कुमारी आदि उपस्थित थे.