12/11/2025
कतरास : बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत रामकनाली ओपी क्षेत्र के बुटू बाबू बांग्ला के पास बुधवार को सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से जमा किया गया कोयला बरामद किया। कार्रवाई के दौरान मौके से दर्जनों बोरी कोयला जप्त किया गया।सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ ने यह छापेमारी की। जब्त कोयला को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कही ,कोयला कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।