08.12.2018
धनबाद
रिपोर्ट :- दीपक प्रामाणिक , भूली
भूली --- आज आज़ाद नगर स्थित वार्ड 17 के पार्षद कार्यालय में उज्जवला योजना के तहत 72 लाभुकों को गैस सिलेंडर औऱ चूल्हा का वितरण किया गया। मौके पर पार्षद तरन्नुम वारसी ने कहा कि मेरे वार्ड में लगभग 500 लाभुकों को सिलेंडर व चूल्हा का वितरण किया गया और मेरे वार्ड में जिनको भी गैस नही मिला है उनके घर तक उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचाने का काम करूंगी। मौके पर हारुण कुरैशी, हुस्ना बानो असलम कुरैशी, इम्तियाज अंसारी, जमील हसन, एहसान खान, रुस्तम अंसारी, असगर खान, मो राजु, फैयाज अंसारी, निसार अहमद, सज्जाद कुरैशी आदि मौजूद थे।