10/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
केंदुआ : सोमवार को गोधर दुर्गा मंदिर प्रांगण में रणवीर प्रताप रवानी के नेतृत्व गोधर के युवाओं ने कुसुंडा साइडिंग में रोजगार को लेकर प्रेस वार्ता किया.प्रेस वार्ता के जरिये श्री रवानी ने कहा कि कुसुंडा रेलवे साइडिंग 2011 से संचालित है.साइडिंग से लगभग आस पास के करीब दो हजार परिवार धूल कण खाकर प्रभावित है.रोजगार के नाम पर रेलवे साइडिंग मे मात्र 24 लड़कों को नियोजन दिया गया है जो बहुत ही कम है.आगे उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया काम या टेंडर होता है तो माफिया लोग सामने आ जाते हैं और अपना दबदबा दिखाते हैं.अब ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा.टेंडर कोई भी डालें काम यहा के बेरोजगार ही करेंगे और देख रेख भी यहा के युवा बेरोजगार ही करेंगे और अगर माफिया गिरी होगी तो यहां की युवा मुँहतोड़ जवाब देगी. अब 24 लड़कों का काम नही चाहिए. वार्ड नंबर 13 के सभी बेरोजगारों को काम चाहिए कम से कम 100 लड़को को रोजगार चाहिए. घर के बगल मे रोजगार होने के बाबजूद यहा के युवाओ को बाहर राज्य काम की तलाश मे जाना पड़ रहा.यहाँ के प्रबंधक और जिला प्रशासन मौन रहते है कभी भी यहा के बेरोजगारों की बात नही करते.अगर जल्द ही बेरोजगारो को नियोजन नही मिली तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.प्रेस वार्ता में पवन सिंह, मिथिलेश चौहान,सत्यजीत रवानी,कार्तिक पाण्डेय, उमाशंकर दुबे,अंकित रवानी,आलोक रवानी,हरि रवानी,प्रकाश रवानी,लालू राय,सुरेंद्र रवानी,आकाश वर्मा,अरविंद रवानी,विशाल रवानी,संजीत पासवान,भीम रवानी,छोटू अंसारी,गुड्डु रवानी,संजय रवानी,नीरज कुमार रवानी,विकास रवानी,प्रमोद राय,राहुल पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित थे.