09/11/2025
*रिपोर्ट: वरुण वैध*
पुटकी : धनबाद कृषि बाजार के प्रतिष्ठित थोक व्यवसायी फर्म भीमसरिया एंड संस के स्वामी श्याम भीमसरिया पर रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने कट्टे की नोक पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया तथा एक बड़ी रकम की लूट कर ली. इस घटना को तीन अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया.घटना को लेकर धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ इस जघन्य एवं निंदनीय अपराध की घोर भर्त्सना करता है. यह घटना शहर के व्यापारिक समुदाय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाती है और व्यापारियों में भय का वातावरण उत्पन्न करती है.हमारा संगठन स्थानीय पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की मांग करता है.उमेश हेलीवाल (अध्यक्ष)
धनबाद जिला थोक वस्त्र विक्रेता संघ.