09/11/2025
रिपोर्ट : वरुण वैध
धनबाद/केंदुआ : रविवार को जनता मजदूर संघ (बच्चा) के महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह ने एनजीसी कोलियरी के 14 नंबर कोयला डम्प परिसर मे एक बड़ी आम सभा को सम्बोधित करते हुए ऐलान किया कि दिवंगत मजदूर नेता स्व.नीरज सिंह द्वारा शुरू की गई यह पहचान और रोज़ी-रोटी की संसाधन वे मरते दम तक बंद नहीं होने देंगे.उन्होंने साफ़ कहा कि इस क्षेत्र में आने वाली किसी भी नई कंपनी चाहे आउटसोर्सिंग हो, ट्रांसपोर्टिंग हो या अन्य स्थानीय मजदूरों के 75% से कम श्रम नहीं लेना होगा; नियम न मानने पर कंपनी को वापस भेजा जाएगा।श्री सिंह ने कहा कि 14 नंबर कोल डम्प सैकड़ों परिवारों की आजीविका का स्रोत रहा है और उसे अतिक्रमण और शोषण से बचाना हमारी प्राथमिकता है.उन्होंने यह भी बताया कि संघ की गतिविधियाँ कुछ समय के लिए कम हुईं तो कुछ रंगदारों ने इसे बंद कराने की कोशिशें कीं, पर अब मजदूरों ने मिलकर इसका बचाव करने का संकल्प लिया है.मजदूर नेताओ ने सभा में चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी भी रंगदार को मजदूरों का हक मारने की इजाजत नहीं दी जाएगी. मेहनतकश मजदूर यहीं अपनी रोज़ी-रोटी कमाएंगे, जो नीरज बाबू का सपना था.सभा को संघ के क्षेत्रीय सचिव अजीत सिंह, कुंवर सिंह, कटिमन राम, शत्रुघ्न राम, फुलेश्वरी देवी, शंकर सिंह, राजा राम आदि ने सम्बोधित किया। साथ ही कारू राम, धरम राम, श्रीकांत राम, ननेज राम, सरोवर राम, भोला चौहान समेत दर्जनों मजदूर और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे.बतादे की 14 नंबर कोल डम्प जिसे स्थानीय स्तर पर नीरज सिंह की निशानी माना जाता है.लम्बे समय से स्थानीय और असंगठित मजदूरों का रोजगार का केंद्र रहा है.संघ का कहना है कि इसी संसाधन से सैकड़ों परिवारों की रोज़ी-रोटी जुड़ी हुई है और अगर बाहर से कंपनियाँ आएँगी तो पहले स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाए.मजदूर संघ के स्पष्ट तेवर से स्थानीय प्रशासन तथा खनन-प्रबंधन का ध्यान आवश्यक रूप से आकर्षित होगा.जनता मजदूर संघ के नेताओं ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि नीरज सिंह की बनी पहचान और सैकड़ों परिवारों की रोज़ी-रोटी की सुरक्षा उनके प्राथमिक कर्तव्यों में सबसे ऊपर है. केदुआ से संवाददाता वरुण वैध की रिपोर्ट