09/11/2025
रिपोर्ट: वरुण वैध
धनबाद: शनिवार को जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बजार समिति के मंडी परिसर में एक बेहद दुखद घटना घटी,जहां स्थानीय व्यापारी श्याम भीमसरिया पर अपराधियों ने हमला कर दिया.जानकारी के अनुसार अपराधीयों ने व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए गोली चला दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.इसके बाद अपराधी व्यापारी का पैसे से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यापारी श्याम भीमसरिया को लेकर जालान अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है.इस घटना से मंडी परिसर में दहशत का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.